देश की खबरें | उप्र: तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म, मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

बांदा (उप्र), चार जून बांदा जिले में चिल्ला क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की एक बच्ची से कथित रूप से दुष्कर्म करने के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने बुधवार को बताया कि चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन साल की बच्ची मंगलवार की शाम चार बजे अपने घर से लापता हो गई जिसके बाद परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने देर रात खोजबीन के दौरान बच्ची को घायल अवस्था में जंगल में पाया और उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

एसपी ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेने के बाद पता चला कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले युवक सुनील निषाद (24) ने बच्ची को जंगल में ले जाकर उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तथा देर रात करीब दो बजे जंगल में ही पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया और उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

बंसल ने बताया कि घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)