UP Shocker: माता-पिता पर बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौशांबी जिले में 21 वर्षीय युवती की उसके माता-पिता ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपियों को अपनी बेटी का किसी युवक से संबंध होने का शक था. पुलिस ने यह जानकारी दी.

UP Shocker: माता-पिता पर बेटी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

UP Shocker: कौशांबी जिले में 21 वर्षीय युवती की उसके माता-पिता ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपियों को अपनी बेटी का किसी युवक से संबंध होने का शक था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेंन शाह आलमाबाद निवासी नरेश ने तीन फरवरी, 2023 को मंझनपुर थाने में अपनी बेटी निशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मंगलवार को निशा का शव एक नहर से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतका के पिता नरेश और मां शोभा देवी ने अपने घर में ही बेटी की तीन फरवरी को गला घोंटकर हत्या कर दी थी और इसके बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि शव की पहचान छिपाने के लिए मृतका के शरीर पर तेजाब डाल दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि शव को ठिकाने लगाने में नरेश के दो सगे भाइयों गुलाब एवं रमेश ने भी सहयोग किया था. यह भी पढ़े: पत्नी, बेटी की हत्या के आरोप में असम राइफल्स का जवान गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, मृतका के पिता नरेश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बेटी मोबाइल पर कई लड़कों से बात करती थी और उन्हें शक था कि युवती के किसी लड़के के साथ संबंध हैं. आरोप है कि इसी बात से क्षुब्ध होकर नरेश ने अपनी पत्नी शोभा के साथ मिलकर दुपट्टे से गला घोंटकर निशा की हत्या कर दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Amritsar Poisonous Liquor: अमृतसर जहरीली शराब मामले में पंजाब पुलिस का एक्शन; डीएसपी-एसएचओ सस्पेंड, 9 आरोपी गिरफ्तार

Noida: नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध शराब व गांजा तस्करी में तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

VIDEO: यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने ब्रिटिश टीवी डिबेट शो में Fake News का किया पर्दाफाश, लादेन की फोटो दिखाकर पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद का गढ़'; ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया जवाब

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम के दहशतगर्दों के पोस्टर जारी, 20 लाख रुपए का इनाम घोषित

\