नोएडा, 23 जून : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला ने अपने परिवार के छह लोगों के खिलाफ धोखे से उसकी संपत्ति हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है. यह मुकदमा अदालत के आदेश पर दर्ज किया गया है.
सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाली 65 वर्षीय विमला देवी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि कुछ समय पहले उनके बेटे-बहू की मौत हो गई थी और वह अपनी नौ साल की पोती वाणी के साथ घर में अकेले रहती हैं.
महिला का आरोप है कि उसके पति के भाई और उनके बच्चे उसकी संपत्ति पर धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा करना चाह रहे हैं. यह भी पढ़ें : मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला देश के समस्त आदिवासी समाज का सम्मान : चौहान
थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के अनुसार, इन लोगों ने फर्जीवाड़ा कर उसकी कुछ जमीन को बेच दिया है. कांत के मुताबिक, इस मामले में अदालत के आदेश पर बृजपाल, सतबीर, ओमपाल, रोहित उर्फ बल्ली, निशांत, गिरिराज व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.