महाराजगंज (उप्र), 19 नवंबर : महाराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के महदेइया गांव में एक पुजारी और एक साध्वी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है और ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह मंदिर में दोनों के शव पड़े मिले जहां वे रहते थे. ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.
पुलिस ने कहा कि मंदिर में लगी एक मूर्ति का इस्तेमाल कर दोनों के सिर पर हमला किया गया था. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है. ग्रामीणों के अनुसार महदेइया गांव निवासी राम रतन मिश्रा (73) ने गांव में ही एक मंदिर बनवाया था. यह भी पढ़ें : UP Dengue Cases: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार दिन के भीतर डेंगू के 28 नए मामले
वह वहीं रहते थे और पुजारी की तरह काम करते थे. पिछले ढाई दशक से मंदिर में पूजा करने वाली नेपाल की रहने वाली कलावती (68) भी वहां रह रही थी और लोग उसे साध्वी के नाम से पुकारते थे. इन दोनों की बृहस्पतिवार रात को हत्या कर दी गई.