देश की खबरें | उप्र : मुजफ्फरनगर में लापता व्यापारी की हत्या, शव गंग नहर से बरामद

मुजफ्फरनगर, 10 जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के नयी मंडी थाना क्षेत्र में सोमवार से लापता एक व्यापारी का शव मंगलवार को गंग नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन का कारोबार करने वाले व्यापारी की हत्या कर दी गयी थी और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मोबाइल व्यापारी नवीन मित्तल (45) का शव भारतीय कॉलोनी के पास गंग नहर से बरामद किया गया।

नयी मंडी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश चंद भगेल ने संवाददाताओं को बताया कि इस सिलसिले में दुकानदार नमन जिंदल और उसके सहायक आतिश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

भगेल ने कहा, "दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।"

उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शव बरामद किया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी दुकानदार ने कबूल किया कि नवीन मित्तल की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दावा किया कि शव को नहर में फेंक दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मित्तल जिंदल की दुकान पर बकाया दो लाख रुपये लेने गए थे। पुलिस ने बताया कि दुकानदार द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई और इसी दौरान सोमवार रात को मित्तल की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)