देश की खबरें | उप्र : तेज आंधी में पेड़ गिरने से व्यक्ति की मौत

गोंडा (उप्र), 27 मई उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार दोपहर बाद आई तेज आंधी में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वहीं, आंधी और मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिले में कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जिले में आज दोपहर बाद आई आंधी में जिलाधिकारी आवास के पास पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर निवासी सरताज (52) आज किसी कार्यवश जिला मुख्यालय आये थे। अधिकारी ने बताया कि वापस लौटते समय अचानक आई आंधी के कारण वह जिलाधिकारी आवास के समीप एक पेड़ के नीचे ठहर गये।

इसी दौरान बड़ा पेड़ उखड़ गया और सरताज इसकी चपेट में आए गए। पेड़ के नीचे खड़ी दों कारें और कई मोटरसाइकिल भी दब गईं।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंचे आपदा प्रबंधन राहत दल ने सरताज को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

उन्‍होंने बताया क‍ि एक अन्य घटना में शहर में एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति उसके नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने उसे तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)