देश की खबरें | उप्र: बालक से दुष्कर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

बलिया (उप्र), 24 मार्च बलिया जिले में रसड़ा क्षेत्र के एक गांव में एक बच्चे से दुष्कर्म के आरोप में उसी के गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने इस मामले में दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय एक बालक के साथ उसके गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता (55) ने शनिवार की शाम को दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि गुप्ता ने बच्चे को अपने घर बुलाकर उससे कथित रूप से दुष्कर्म किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बालक की मां की तहरीर पर गुप्ता के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 377 के साथ ही यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शनिवार देर रात्रि मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी गुप्ता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

कुरैशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)