Explosion in Firecracker Factory: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से चार लोगों की मौत, छह घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पटाखा गोदाम एवं फैक्टरी में अचानक विस्फोट होने से एक बच्ची और एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Fire Symbolic Picture/ (img: Pixabay)

फिरोजाबाद (उप्र), 17 सितंबर : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पटाखा गोदाम एवं फैक्टरी में अचानक विस्फोट होने से एक बच्ची और एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में छह लोग घायल हुए हैं. घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा इलाके में सोमवार रात को हुई.

सूचना पर पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल के अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. शिकोहाबाद के उप ज़िलाधिकारी (एसडीएम) और पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. यह भी पढ़ें : Firozabad Firecracker Factory Blast: यूपी के फिरोजाबाद में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 की मौत, 6 जख्मी; VIDEO

स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पहुंचे आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपक कुमार ने पीटीआई- को बताया, ‘‘इमारत से अब तक लगभग 10 लोगों को निकाला गया है जिसमें से चार लोगों की मौत हुई है‌, जबकि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’

Share Now

\