देश की खबरें | उप्र : पीलीभीत में पिता की रॉड से पीट पीटकर हत्या, आरोपी बेटे की तलाश जारी

पीलीभीत, 28 मई उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के एक गांव में नशे के आदी एक व्यक्ति ने बुधवार को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरेनिया रामगुलाम के हरीश और उनके बेटे विशाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। नशे की हालत में विशाल ने विवाद के बीच लोहे की रॉड से अपने पिता के सिर पर कई वार किए। सिर में गंभीर चोटों के कारण हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया।

बीसलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी विशाल घटना के बाद से ही फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

मृतक के भाई भूपराम की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसएचओ ने बताया कि पिता की हत्या के आरोपी विशाल को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)