देश की खबरें | उप्र : जमीनी विवाद में बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में रहने वाले 60 वर्षीय श्रीपति यादव को उनके भतीजे सुनील और कीर्ति ने जमीन विवाद में पीट-पीट कर घायल कर दिया।

उन्होंने बताया कि यादव की हालत खराब होने पर उन्हें आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच में जमीन का विवाद वर्षों से चला रहा था। उन्होंने बताया कि आठ महीने पहले इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की गयी थी लेकिन मामले में उचित कार्यवाही नहीं हुई।

परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह जब श्रीपति यादव खेत की जुताई करने के लिए पहुंचे तो उनके भतीजों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने बताया कि सरायलखंसी थाना के खानपुर गांव के रहने वाले श्रीपति यादव को उनके भतीजों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है।

पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)