लखनऊ, 15 मई: उत्तर प्रदेश में हाल में संपन्न नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महापौर की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल कर और 50 प्रतिशत से अधिक पार्षदों की सीट पर कब्जा कर भले ही शानदार विजय हासिल किया हो, लेकिन इस चुनाव में राज्य की राजनीति में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे नए खिलाड़ियों ने भी कहीं-न-कहीं अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है. यह भी पढ़ें: UP निकाय चुनाव को लेकर अमेरिका, सऊदी और फ्रांस के लोगों ने दिखाई दिलचस्पी, पढ़ें चौकाने वाली रिपोर्ट
आप और एआईएमआईएम दोनों ने महापौर की कोई सीट नहीं जीती, लेकिन एआईएमआईएम के 19 उम्मीदवारों ने पार्षदों की सीट (राज्य के विभिन्न नगर निगमों में) जीती, जबकि आप के आठ उम्मीदवार भी पार्षद बने. राज्य में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए आप और एआईएमआईएम ने तीन-तीन सीटें जीती हैं.
एआईएमआईएम के 33 उम्मीदवार नगर पालिका परिषद के सदस्य चुने गए, जबकि आप के 30 उम्मीदवारों ने भी इसी पद पर जीत दर्ज की. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में आप के छह और एआईएमआईएम के एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. नगर पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में आप के 61 उम्मीदवार विजयी हुए और एआईएमआईएम के 23 उम्मीदवारों ने सफलता का स्वाद चखा.
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, आप और एआईएमआईएम द्वारा जीती गई कुल सीटें क्रमशः 108 और 80 हैं.
आयोग ने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव में आप और एआईएमआईएम (सभी पदों को ध्यान में रखकर) का कुल वोट शेयर क्रमश: 1.63 फीसदी और 1.62 फीसदी रहा. विभिन्न पदों पर पार्टी उम्मीदवारों की जीत की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश में आप के वरिष्ठ नेता शेखर दीक्षित ने कहा, ‘‘पार्टी ने रामपुर में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए एक महत्वपूर्ण जीत दर्ज की, जहां पार्टी की उम्मीदवार सना खानम ने 43,121 मतों के साथ जीत हासिल की. भाजपा के मसरत मुजीब 32,173 मतों के साथ उपविजेता रहे और समाजवादी पार्टी (सपा) की फातमा जाबी 16,273 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.’’
दीक्षित ने कहा कि आप भाजपा के लिए एक ‘‘व्यवहार्य विकल्प’’ बन गई है. इस चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने सपा से दूर जाना शुरू कर दिया है और आप में लोग भाजपा का विकल्प देख रहे हैं. अगर कोई देश में विपक्षी पार्टी का काम कर रहा है तो वह या तो कांग्रेस के राहुल गांधी हैं या आप के अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की जोड़ी है.’’
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद असीम वकार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों का विवरण संकलित कर रही है.
मौजूदा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर वकार ने पीटीआई- से कहा, ‘‘मतदाता बहुत समझदार हैं. जब शिक्षा के स्तर में सुधार होता है, तो सोचने के तरीके में एक स्पष्ट परिवर्तन होता है. मतदाता जानते हैं कि उनके लिए और उनके अधिकारों के लिए कौन खड़ा होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)