वोट गलत हाथों में जाता है तो... CM योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सोच-समझकर मतदान करने को कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से लोकसभा चुनावों में सोच-समझकर मतदान करने का शुक्रवार को आह्वान किया.

CM Yogi | Credit- ANI

बिजनौर (उप्र) 29 मार्च: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से लोकसभा चुनावों में सोच-समझकर मतदान करने का शुक्रवार को आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने यहां प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सही उम्मीदवारों को वोट देने पर देश को एक नयी दिशा मिलती है और ‘आस्था’ का निर्माण होता है लेकिन यदि गलत उम्मीदवार को वोट देकर सत्ता में लाया जाता है तो अराजकता फैलती है. Lok Sabha Election 2024: बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी में किया रोड शो, कहा- राष्ट्रवादी आवाज को मिलेगा लोगों का समर्थन- VIDEO.

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री रहने के कारण अयोध्या में ‘आस्था’ का सम्मान संभव हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वोट गलत हाथों में जाता है तो कर्फ्यू लगता है और अगर सही हाथों में जाता है तो कांवड़ यात्रा निकलती है.’’

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले, देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थीं, भारत की छवि बहुत खराब थी, भारत के पासपोर्ट को अधिक महत्व नहीं दिया जाता था तथा विकास कार्य थम गए थे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में काफी भ्रष्टाचार हुआ था.

आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में मोदी के केंद्र की सत्ता में आते ही सीमाएं सुरक्षित हो गयीं और भारत की सीमा के अंदर घुसने की अब कोई हिम्मत नहीं कर सकता. मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के साथ आतंकवाद और पथराव समाप्त हो गए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\