देश की खबरें | उप्र में कोरोना वायरस से 265 और मौतें हुईं, 32,993 नए मामले आए

लखनऊ, 27 अप्रैल उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 265 और लोगों की मौत हो गई तथा 32,993 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 265 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,678 हो गई है।

इस अवधि में सबसे ज्यादा 39 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं। इसके अलावा कानपुर नगर तथा गाजियाबाद में 15-15, प्रयागराज और वाराणसी में 13-13, गौतम बुद्ध नगर में 12, जालौन और झांसी में आठ-आठ मरीजों की मौत हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 32,993 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि इसी अवधि में 30,398 मरीज संक्रमण से उबरे भी हैं।

सबसे ज्यादा 4437 नए मामले राजधानी लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा कानपुर नगर में 2320, वाराणसी में 1752, प्रयागराज में 1521, बरेली में 1427, मेरठ में 1291 तथा गाजियाबाद में 1068 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में इस वक्त 3,06,401 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,84,144 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक चार करोड़ एक लाख 41 हजार 354 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)