UP Road Accident: सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 25 यात्री घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

एटा, 20 अगस्त : उत्तर प्रदेश के एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर कीलरमऊ गांव के पास रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि हादसा शुक्रवार रात बागवाला थाना क्षेत्र में हुआ और सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उनमें से दो को आगरा के एक अस्पताल में भेज दिया है. यह भी पढ़ें : Bihar: नई गाड़ी ना खरीदें, किसी को पैर ना छूने दें: तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों से की अपील

उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के मुताबिक, फर्रुखाबाद डिपो की बस करीब 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी. उन्होंने बताया कि बस सड़क खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए. बस में सवार लोगों के अनुसार, चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.