देश की खबरें | उप्र : एटीएस ने आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया

लखनऊ, एक अगस्‍त उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एटीएस द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तरबगंज थाना इलाके के दीनपुरवा निवासी मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद (21) को सोमवार को यहां लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त को अदालत के सामने पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी। एटीएस ने अदालत से मुकीम सिद्दीकी को उसकी हिरासत में भेजने का अनुरोध किया है।

बयान के अनुसार, अभियुक्त मुकीम सिद्दीकी के पास से पुलिस ने दो सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

इसके पहले एटीएस ने 16 जुलाई को आईएसआई के लिए जासूसी करने और देश विरोधी कार्यों में लिप्त होने के आरोप में मोहम्मद रईस, अरमान अली और मोहम्मद सलमान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था।

तीनों आरोपियों से पूछताछ में एटीएस को यह जानकारी मिली कि गोंडा जिले का मुकीम सिद्दीकी तीनों के साथ मिलकर आईएसआई के लिए काम करता है। एटीएस ने इसी आधार पर मुकीम सिद्दीकी को सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)