UP: एएसआई की टीम संभल में शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई से पहले आकलन के लिए पहुंची
(Photo Credits ANI)

संभल (उत्तर प्रदेश), 13 मार्च : भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम बृहस्पतिवार को संभल में शाही जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई तथा मरम्मत कार्य से पहले माप लेने और आकलन के लिए पहुंची. शाही जामा मस्जिद समिति के अध्यक्ष जफर अली ने संवाददाताओं को बताया कि मेरठ से एएसआई की टीम कार्य के दायरे का निर्धारण करने तथा अनुमान तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कर रही है. उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और कोई समस्या नहीं है. रंगाई-पुताई का काम जल्द शुरू हो जाएगा. उन्होंने माप ले लिया है और मंजूरी के बाद काम शुरू हो जाएगा.’’

अली ने बताया कि अगर बृहस्पतिवार को ही मंजूरी मिल जाती है तो रंगाई-पुताई का काम तुरंत शुरू हो सकता है. हालांकि, अगर मंजूरी मिलने में कोई देरी होती है तो इसे होली बाद शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कितने क्षेत्र में रंगाई पुताई होगी, यह देखा जा रहा है. मस्जिद समिति एएसआई के संरक्षण और दिशा-निर्देशों के तहत पेंटिंग के काम की देखरेख करेगी. यह भी पढ़ें : ओडिशा विधानसभा: पोलावरम बांध परियोजना पर हंगामा, सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित

पिछले साल 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान संभल में दंगे भड़क उठे थे. स्थानीय लोगों का दावा था कि मस्जिद का निर्माण मुगल काल में कथित तौर पर नष्ट किए गए हिंदू मंदिर के अवशेषों पर किया गया था.

यह विरोध प्रदर्शन स्थानीय निवासियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पों में बदल गया. अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस और भीड़ नियंत्रण उपायों का इस्तेमाल किया. हिंसा के परिणामस्वरूप चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे.