गढ़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपी की पहचान वरुना गांव के पवन बिंद के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, क्षेत्र के ही एक गांव के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 मई को आरोपी उनकी 15 वर्षीय बेटी को अगवा करके ले गया।
शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 और 366 (अपहरण) में मामला दर्ज कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि 28 अगस्त को किशोरी को थाना क्षेत्र के एक स्थान से बरामद कर लिया गया।
किशोरी ने पुलिस को बयान दिया कि आरोपी कथित तौर पर अगवा कर उसे गुजरात के सूरत ले गया तथा अवैध तरीके से शादी कर करीब तीन माह तक दुष्कर्म करता रहा।
थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के बयान के आधार पर मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की प्रासंगिक धाराओं को जोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी पवन को शनिवार को थाना क्षेत्र के बिसुकिया मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)