UP Road Accident: यूपी के कुशीनगर में पिकअप ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत
(Photo Credits ANI)

कुशीनगर (उप्र), 19 जून : कुशीनगर जिले में एक पिकअप ट्रक की चपेट में आने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात दुदही-सेवरही मार्ग स्थित विशुनपुरा थाने के पास उस समय हुई जब पड़ोसी राज्य बिहार का गोपालगंज निवासी धर्मदेव मेहता पडरौना से अपने घर जा रहा था.

उसने बताया कि उसे दुदही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. यह भी पढ़ें : Hardoi Shocker: यूपी के हरदोई में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की काटी नाक, आरोपी को किया गिरफ्तार; VIDEO

पुलिस ने बताया कि मेहता की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. उसने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.