जयपुर, 24 नवंबर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बाइक सवार बदमाशों द्वारा चलायी गई गोली लगने से दो सगे भाई घायल हो गये। घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित करके अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि भीलवाड़ा में गोलीबारी की घटना को ध्यान में रखते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीम सुरक्षा व्यवस्था पर खास नजर रख रहे हैं। उन्होंने बताया कि एहतियातन अजमेर रेंज के महानिरीक्षक को भीलवाड़ा भेजा जा रहा है, हालांकि शहर में स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि दोपहर में दो बाइक पर आए चार अज्ञात बदमाशों ने बडला चौराहे पर सगे भाइयों इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरुद्दीन ऊर्फ टोनी (22) को घेर कर उन पर तीन गोलियां चलायीं।
उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि एहतियातन क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसे ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी, बडला चौराहा, भीमगंज, सीटी कोतवाली समेत शहर में हर तरफ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। हमलावरों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)