देश की खबरें | तेलंगाना आवासीय परियोजना स्थल जाने से पुलिस ने रोका तो केंद्रीय मंत्री रेड्डी सड़क पर बैठे

हैदराबाद, 20 जुलाई हैदराबाद में उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और उनकी पार्टी के कई अन्य नेता पुलिस द्वारा राज्य सरकार की आवासीय परियोजना के स्थल की ओर जाने से रोके जाने के बाद बृहस्पतिवार को यहां सड़क पर बैठ गए।

परियोजना स्थल जाने से रोके जाने से नाराज किशन रेड्डी आउटर रिंग रोड पर सड़क पर पलोथी मारकर बैठ गए।

रचाकोंडा पुलिस आयुक्त डी एस चौहान ने रेड्डी और अन्य नेताओं को सड़क खाली करने के लिए मनाने की कोशिश की। रेड्डी ने चौहान से कहा, ‘‘क्या मैं अपराधी हूं? क्या मैं आतंकवादी हूं? मुझे भारत में कहीं भी जाने का अधिकार है।’’

इसके बाद पुलिस ने किशन रेड्डी को उठाकर एक वाहन में बैठा दिया।

उन्होंने यहां बाटासिंगाराम में राज्य सरकार की दो शयनकक्ष वाली आवासीय परियोजना के स्थल का दौरा करने की योजना की घोषणा की थी।

किशन रेड्डी ने पहले इस परियोजना स्थल पर जाने की योजना के मद्देनजर पुलिस द्वारा भाजपा नेताओं को ‘‘नजरबंद’’ किए जाने की निंदा की थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)