हैदराबाद, 20 जुलाई हैदराबाद में बृहस्पतिवार को उस समय नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और उनकी पार्टी के कई अन्य नेता बीआरएस सरकार के आवासीय परियोजना स्थल का निरीक्षण करने के लिए जाने से पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद यहां सड़क पर बैठ गए।
उनके और ‘‘नजरबंद’’ रखे गए पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताते हुए रेड्डी ने ऐलान किया कि राज्य की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के खिलाफ ‘‘युद्ध शुरू हो गया है।’’
यहां बाटासिंगरम स्थित सरकारी आवासीय परियोजना स्थल का दौरा करने संबंधी रेड्डी के आह्वान के बाद, पुलिस ने भाजपा के कई नेताओं को या तो नजरबंद कर दिया या ऐहतियातन हिरासत में ले लिया।
यह गरीबों के लिए दो शयनकक्षों वाली आवासीय परियोजना है।
परियोजना स्थल जाने से रोके जाने पर किशन रेड्डी आउटर रिंग रोड पर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठ गए।
रचाकोंडा पुलिस आयुक्त डी एस चौहान ने रेड्डी और अन्य नेताओं को सड़क खाली करने के लिए मनाने की कोशिश की। रेड्डी ने चौहान से कहा, ‘‘क्या मैं अपराधी हूं? क्या मैं आतंकवादी हूं? मुझे भारत में कहीं भी जाने का अधिकार है।’’
इसके बाद, पुलिस ने किशन रेड्डी को उठाकर एक वाहन में बैठा दिया और उन्हें वहां से शहर के नामल्ली स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय ले गई।
रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महज एक प्रदर्शन नहीं है। मैं परियोजना स्थल जाना चाह रहा हूं लेकिन मैं नहीं जानता कि क्यों हमारे कार्यालय के बाहर सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर उतरने के बाद से मेरा पीछा किया गया। क्या मैं अपराधी हूं? क्या मैं आतंकवादी हूं? क्या मैंने अपने जीवन में कभी कानून तोड़ा है?मेरे वाहन के आगे पुलिस की गाड़ी रोकी गई, सड़क अवरुद्ध की गई। पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्तों और सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने नाकाबंदी की।’’
रेड्डी ने कहा कि जब वह वाहन से उतरे तब कोई कारण बताए बगैर उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
इस बीच, पशुपालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव ने कहा कि देश में तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने गरीबों के लिए दो शयनकक्षों वाला आवास बनाया है।
उन्होंने रेड्डी के सड़क पर बैठने को राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री दो शयनकक्षों वाले आवास देखने के लिए आधिकारिक रूप से जा सकते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY