ताजा खबरें | मोदी सरकार के दौरान बेरोजगारी दर सबसे अधिक : प्रियंका

लातूर(महाराष्ट्र), 27 अप्रैल कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने नौकरियों एवं महंगाई को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार किया और कहा कि देश में बेरोजगारी दर अपने चरम पर है।

लातूर जिले के उदगीर में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र (सरकार के विभागों) में 30 लाख पद खाली पड़े हैं, जो पिछले 10 साल में नहीं भरे गए।

उन्होंने कहा, ‘‘(लोगों की समस्याएं) और बेरोजगारी बढ़ गई है। 70 करोड़ लोग, विशेष रूप से नौजवान बेरोजगार हैं।’’

कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि जीएसटी (माल एवं सेवा कर) प्रत्येक कृषि उपकरण पर लगा दिया गया है। उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर इसे खत्म करने का वादा किया।

प्रियंका ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा, महाराष्ट्र में विधायकों की खरीद फरोख्त की गई, सरकार गिरा दी गई और पार्टियों में विभाजन करा दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के साथ जो कुछ हो रहा उससे बड़ा कोई अपराध नहीं है।’’

कांग्रेस ने लातूर (आरक्षित) लोकसभा सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे के खिलाफ नेत्र चिकित्सक शिवाजी कलगे को उम्मीदवार बनाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)