हैदराबाद, 16 सितंबर कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर राजनीतिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चों पर पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा सरकार के तहत संवैधानिक और संघीय ढांचे के लिए चुनौती खड़ी हुई है।
पुनर्गठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक में घंटों के विचार-मंथन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, हम देश की स्थिति, मोटे तौर पर राजनीतिक स्थिति, देश के सामने आने वाले आर्थिक संकट और सुरक्षा खतरों (आंतरिक और बाहरी दोनों) पर चर्चा कर रहे हैं, जो देश के लिए गंभीर चुनौतियां हैं।’’
उन्होंने देश में राजनीतिक स्थिति का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा समय में देश के संवैधानिक और संघीय ढांचे के लिए एक चुनौती है।
चिदंबरम ने सनातन धर्म पर द्रमुक नेताओं से जुड़े विवाद पर कहा कि भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है और कांग्रेस इस विवाद में नहीं पड़ेगी।
उनका कहना था कि कांग्रेस ‘सर्वधर्म समभाव’ में विश्वास करती है।
उनके अनुसार, द्रमुक का कहना है कि उसके नेताओं के बयान जाति व्यवस्था को लेकर हैं।
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)