IND Beat BAN, ICC U19 World Cup 2024: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत के साथ किया आगाज, पहले मुकाबले बांग्लादेश को 84 रनों से रौंदा

बांग्लादेश के दोनों स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. आदर्श ने जहां 6 चौके लगाए वहीं उदय चार चौके ही लगा पाए. असल में भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में केवल 14 चौके और दो छक्के लगाए. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 156 ऐसी गेंद की जिन पर रन नहीं बने. यह भारतीय पारी के 26 ओवर होते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

ब्लोमफोंटेन: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों और बाएं हाथ के स्पिनर सौमी पांडे के चार विकेट की मदद से भारत ने शनिवार को यहां बांग्लादेश को 84 रन से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद आदर्श (96 गेंद पर 76 रन) और उदय (94 गेंद पर 64 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिए 23.5 ओवर में 116 रन की साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. IND Beat BAN, ICC U19 World Cup 2024 Live Score Updates: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों से हराया

इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 45.5 ओवर में 167 रन पर आउट हो गई. भारतीय स्पिनरों ने किसी भी समय बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हावी नहीं होने दिया और उन पर लगाम कसे रखी. पांडे ने 9.5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए. बाएं हाथ के एक अन्य स्पिनर मुशीर खान (35 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ दिया. इनके अलावा राज लिंबानी, प्रियांशु मोलिया और अर्शिन कुलकर्णी में एक-एक विकेट हासिल किया.

बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद शिहाब जेम्स (54) और आरिफुल इस्लाम (41) ही उल्लेखनीय योगदान दे पाए. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन जोड़कर बांग्लादेश की उम्मीद जगाई लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज हावी हो गए. बांग्लादेश ने अपने अंतिम छह विकेट 40 रन के अंदर गंवाए.

इससे पहले बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया लेकिन इसके बावजूद वह अच्छा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. भारत का स्कोर इस मैदान पर अंडर 19 वनडे में तीसरा बड़ा स्कोर है.

बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मारुफ मृधा ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने भारत को शुरुआती ओवर और स्लॉग ओवरों में नुकसान पहुंचाया लेकिन अपने कप्तान की गलत गणना के कारण वह 10 ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए.

भारतीय टीम के फिनिशर सचिन धास ने डेथ ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की और 20 गेंद पर 26 रन बनाए जिससे टीम 250 रन की संख्या पार करने में सफल रही. तेज गेंदबाज रोहनात डौला बोर्सन पर लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था.

भारतीय पारी की नींव हालांकि आदर्श और कप्तान उदय ने रखी. यह दोनों बल्लेबाज हालांकि बांग्लादेश के स्पिनरों ऑफ स्पिनर शेख पावेज़ जिबोन (10 ओवर में 39 रन) और बाएं हाथ के स्पिनर महफुज़ुर रहमान रब्बी (10 ओवर में 41 रन देकर एक विकेट) के सामने सहज नहीं दिखे.

बांग्लादेश के दोनों स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर नहीं खेलने दिया. आदर्श ने जहां 6 चौके लगाए वहीं उदय चार चौके ही लगा पाए. असल में भारतीय बल्लेबाजों ने 50 ओवर में केवल 14 चौके और दो छक्के लगाए. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने 156 ऐसी गेंद की जिन पर रन नहीं बने. यह भारतीय पारी के 26 ओवर होते हैं. भारत ग्रुप ए ने अपना अगला मैच 25 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\