फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 23 मार्च उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के बांदा-बहराइच राजमार्ग में खटौली गांव में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित एक ट्रेलर ट्रक ने सड़क किनारे चार लोगों को कुचल दिया जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे खटौली गांव में अनियंत्रित एक ट्रेलर ट्रक ने सड़क किनारे बैठे अमरजीत सिंह (53), मूलचंद्र (49), राजेश कुमार (45) और शांति देवी (65) को कुचल दिया। इस हादसे में शांति देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अमरजीत सिंह, मूलचन्द्र और राजेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एसएचओ ने बताया कि हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था, जिसे उपजिलाधिकारी प्रमोद झा और पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार शर्मा ने समझा-बुझाकर खुलवा दिया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार ट्रेलर ट्रक और उसके चालक को पकड़ कर महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)