देश की खबरें | डिवाइडर से टकराकर पलटी अनियंत्रित कार : एक व्यक्ति की मौत, दो जख्मी

बलिया (उप्र), 12 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में कथित रूप से रसड़ा नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष की निजी कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में देवस्थली गांव के पास रसड़ा-बलिया मार्ग पर बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार उपेंद्र यादव (42) नामक व्यक्ति की मौत हो गई तथा धर्मेंद्र यादव (30) व अशोक यादव (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार रसड़ा के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल की बतायी जाती है।

पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि दोनों घायलों को तत्काल रसड़ा स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत उपेंद्र यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है।

घटना के समय तीनों युवक नगर पालिका परिषद रसड़ा के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल की कार से फेफना स्थित एक ढाबे पर भोजन करके लौट रहे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)