Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में ‘घरेलू विवाद’ के चलते चाचा ने भतीजे को गोली मारी, मौत

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित एक सीमाई गांव में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके चाचा ने कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Gun Fire

जम्मू, 30 मार्च : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में स्थित एक सीमाई गांव में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके चाचा ने कथित तौर पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि दारा दुल्लियां में ग्राम सुरक्षा प्रहरी (वीडीजी) के सदस्य जोगिन्दर सिंह का अपने घर पर अपने भतीजे गगनदीप सिंह (32) के साथ किसी घरेलू मुद्दे को लेकर बहस हो गई. यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने कुमारस्वामी पर कसा तंज, कहा हमेशा चुनाव से पहले अस्पताल में भर्ती होते हैं

अधिकारियों ने बताया कि जोगिन्दर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गगनदीप को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस का एक दल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए शनिवार सुबह गांव पहुंचा.

Share Now

\