यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘कमांडर इन चीफ’ कर्नल जनरल ओलेक्सेंडर सिरस्की ने बताया कि सुमी में यूक्रेनी सैनिकों ने रूस के साथ लगी सीमा के निकट इलाकों में रूस के प्रमुख हवाई और समुद्री ब्रिगेड सहित लगभग 50,000 रूसी सैनिकों को आगे बढ़ने से रोक दिया है।
सिरस्की के दावे की पुष्टि नहीं हो पायी है और रूसी अधिकारियों ने इस बयान पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
रूसी सेना लगभग 1,000 किलोमीटर लंबी सीमा में कुछ जगहों पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है हालांकि युद्ध में जान गंवाने वाले सैनिकों की बढ़ती संख्या और क्षतिग्रस्त रक्षा उपकरणों के मामले में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
कम संख्या वाली यूक्रेनी सेना ने रूसियों को पीछे रखने के लिए ड्रोन पर बहुत अधिक भरोसा जताया है।
तीन वर्ष से अधिक समय से जारी युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में महीनों से जारी अंतरराष्ट्रीय प्रयास विफल हो गए हैं।
युद्ध के बीच, रूस और यूक्रेन ने इस्तांबुल में प्रतिनिधिमंडलों के बीच हाल ही में हुई वार्ता के दौरान बनी सहमति के तहत युद्धबंदियों की अदला-बदली जारी रखी है।
रूस के रक्षा मंत्रालय और यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी सैनिकों की अदला-बदली हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY