यूक्रेन: रूस के मिसाइल हमले में 30 से ज्यादा की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

रिपोर्टों के अनुसार रविवार को यूक्रेन के शहर सुमी पर रूसी ने दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए.यूक्रेन के शहर सुमी में रूसी बैलिस्टिक मिसाइल हमले में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने की खबर आई है. यह हमला तब हुआ जब लोग पाम संडे के लिए चर्च जा रहे थे.

ढाई लाख से ज्यादा की आबादी वाला शहर सुमी पूर्वोत्तर यूक्रेन में पड़ता है. इस शहर के व्यस्त में दो मिसाइलें गिरी हैं. एक मिसाइल यात्रियों से भरी ट्रॉली बस पर जा गिरी. इसकी वजह से मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. साथ ही करीब 100 लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें 11 बच्चे शामिल हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और ‘दर्जनों' के मरने की पुष्टि भी की. उन्होंने रूस पर जानबूझकर "आतंकवादी” हरकत करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों की ओर से "कड़ी प्रतिक्रिया” की उम्मीद है.

सोशल मीडिया पर लिखते हुए जेलेंस्की ने कहा "दुश्मन की मिसाइलों ने एक साधारण शहर की सड़क, साधारण जीवन को निशाना बनाया: घर, शैक्षिक संस्थान, कारें ... और यह उस दिन हुआ जब लोग चर्च जाते हैं: पाम संडे, यीशु मसीह के येरुशलम में प्रवेश का दिन.”

सुमी पर यह हमला, एक हफ्ते से भी कम अवधि में यूक्रेन पर रूस का दूसरा बड़ा हमला है जिसमें आम नागरिकों की जानीं गई हैं. इससे पहले 4 अप्रैल को जेलेंस्की के अपने शहर, जहां वो पैदा हुए थे, क्रिवी रीह पर घातक मिसाइल हमला हुआ था जिसमें नौ बच्चों सहित 20 लोगों की मौत हो गई थी.

अमेरिका के नेतृत्व में एक संधि पहले ही हो गई थी कि दोनों देश एक दूसरे के ऊर्जा ढांचों पर हमला नहीं करेंगे. बावजूद इसके, कल ही रूस और यूक्रेन के वरिष्ठ राजनयिकों ने एक दूसरे पर ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर जानबूझकर हमले करने के इल्जाम लगाए थे.

img