ड्रोन हमले को उत्तरपूर्वी यूक्रेन में रूस द्वारा किए गए हमले के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है। उत्तर पूर्व यूक्रेन में रूस के हमले से संख्या में कम और हथियारों की कमी का सामना कर रहे यूक्रेन के बलों पर दबाव बढ़ गया है जो पश्चिमी देशों से हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
यूक्रेन ने इस हमले पर न तो प्रतिक्रिया दी है और न ही जिम्मेदारी ली है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हवाई रक्षा प्रणाली ने क्रीमिया में यूक्रेन के 51 ड्रोन को मार गिराया। उसने बताया कि क्रांसनोदर क्षेत्र में अन्य 44 और बेलगोरोद क्षेत्र में छह ड्रोन हमले को नाकाम किया गया है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसके लड़ाकू विमानों और गश्ती नौकाओं ने भी काला सागर में छह समुद्री ड्रोन को मार गिराया है।
काला सागर में रूस के मुख्य नौसेना बेड़ा सेवस्तोपोल में हैं जहां के गवर्नर मिखाइल राजवोझायेव ने बताया कि ड्रोन हमले से शहर के बिजली संयंत्र को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति फिर से बहाल करने में पूरा दिन लग सकता है और नागरिकों को चेतावनी दी कि शहर के कुछ हिस्सों की बिजली काटी जा सकती है।
मिखाइल ने शहर के विद्यालयों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की।
मैक्सर टेक्नोलॉजिस द्वारा जारी उपग्रह तस्वीरों के मुताबिक यूक्रेन द्वारा पहले किए गए हमले में सेवस्तोपोल के नजदीक स्थित बेलबेक हवाई ठिकाने पर विमान और ईंधर भंडारण सुविधा को नुकसान पहुंचा था।
क्रांसनोदर क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात किए गए हमले में तुआप्से स्थित तेल रिफाइनरी में आग लग गई जिसे बुझा दिया गया है। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है।
बेलगोरोद के गवर्नर वेयाचेश्लेव ग्लादकोव ने बताया कि यूक्रेन के ड्रोन हमले की चपेट में एक वाहन आ गया जिसकी वजह से उसके सवार एक महिला और उसके चार साल के बच्चे की मौत हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)