Brian Masaba Quit Captaincy: यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टी20 विश्व कप से लौटने के बाद छोड़ी कप्तानी
Mitchell Marsh Dons Uganda Jersey (Photo: @LouisDBCameron)

ICC Men’s T20 World Cup 2024: कम्पाला, 20 जून यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने टी20 विश्व कप में अपनी टीम के ग्रुप चरण में अभियान खत्म होने के बाद स्वदेश लौटने पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यूगांडा की टीम टी20 विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ महज एक जीत दर्ज कर सकी थी जिससे टीम दो अंक लेकर ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रही. मसाबा पिछले पांच साल से टीम के कप्तान थे जिसमें टी20 विश्व कप में टीम की अगुआई करना भी शामिल था. वह 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 24 विकेट झटकने के अलावा 439 रन बना चुके हैं. वह तेज गेंदबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं जिसमें ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक गेंदबाजी शामिल है. यह भी पढ़ें: हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने हालही में हुए अफगानिस्तान के मैच के बारें में कह दी बड़ी बात, यहां पढ़ें विस्तार से

टी20 विश्व कप में इस 32 वर्षीय गेंदबाज ने पांच विकेट झटके जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 रन देकर दो विकेट चटकाने वाला स्पैल भी शामिल रहा.

यूगांडा क्रिकेट संघ द्वारा सोशल मीडिया पर साझा एक स्पीच में मसाबा ने कहा, ‘‘कप्तानी से हटने के बारे में मैं कुछ समय से विचार कर रहा था. ’’

टी20 विश्व कप से लौटने के एक दिन बाद उन्होंने अपनी विदाई स्पीच में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों से देश की टीम की अगुआई करना मेरी जिदंगी में सम्मान की बात है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)