देश की खबरें | हॉकी इंडिया महिला लीग नीलामी में सबसे महंगी बिकी उदिता

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर भारतीय डिफेंडर उदिता दुहान हॉकी इंडिया महिला लीग में सबसे महंगी बिकी जिन्हें श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने मंगलवार को नीलामी में 32 लाख रूपये में खरीदा ।

नीदरलैंड की ड्रैग फ्लिकर यिब्बी यानसेन को ओडिशा वारियर्स ने 29 लाख रूपये में खरीदा ।

भारत की लालरेम्सियामी (बंगाल टाइगर्स , 25 लाख) , सुनेलिटा टोप्पो (दिल्ली एसजी पाइपर्स, 24 लाख), संगीता कुमारी (दिल्ली एसजी पाइपर्स , 22 लाख) पर भी अच्छी बोलियां लगी ।

विदेशी खिलाड़ियों में बेल्जियम की चार्लोट एंजेलबर्ट (सूरमा हॉकी क्लब, 16 लाख) , जर्मनी की चार्लोट स्टापेनहोर्स्ट (सूरमा हॉकी क्लब, 16 लाख) और आस्ट्रेलिया की जेसलिन बार्टरम (ओडिशा वारियर्स , 15 लाख) अच्छे दाम पर खरीदी गई ।

अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया को बंगाल टाइगर्स ने 10 . 5 लाख रूपये में खरीदा । भारतीय कप्तान सलीमा टेटे (20 लाख), इशिका चौधरी (16 लाख) और नेहा गोयल (10 लाख) को ओडिशा वारियर्स ने खरीदा ।

पूर्व कप्तान सविता (20 लाख), शर्मिला देवी (10 लाख) और निक्की प्रधान (12 लाख) को सूरमा हॉकी क्लब ने खरीदा ।

दिल्ली एसजी पाइपर्स ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नवनीत कौर (19 लाख), युवा गोलकीपर बिछू देवी खारीबम (16 लाख) और दीपिका (20 लाख) को खरीदा ।

भारतीय सीनियर महिला और जूनियर टीमों के अनबिकी खिलाड़ियों के आधार मूल्य को घटाकर दो लाख करने के अनुरोध को मंजूरी देने के बाद माधुरी किंडो (ओडिशा वारियर्स, 3.40 लाख), ज्योति छत्री (ओडिशा वारियर्स, पांच लाख), दीपिका सोरेंग (सूरमा हॉकी क्लब, 2.20 लाख) और रुतुजा दादासो पिसल (ओडिशा वारियर्स, 4.90 लाख) जैसी खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ जोड़ा।

सभी चार फ्रेंचाइजी में 24 खिलाड़ी होंगे जिसमें 16 भारतीय और आठ विदेशी होंगे। टीमों के पास दो करोड़ की राशि थी। खिलाड़ियों को तीन मूल्य वर्ग- 10 लाख, पांच लाख और दो लाख रूपये में वर्गीकृत किया गया था।

एचआईएल 2024-25 का आयोजन 28 दिसंबर 2024 से एक फरवरी 2025 तक दो स्थानों - राउरकेला (पुरुषों के लिए) और रांची (महिलाओं के लिए) पर किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)