वडोदरा, 12 जनवरी अनुभवी बायें हाथ के स्पिनर सागर उदेशी के सात विकेट के शानदार प्रदर्शन से पुडुचेरी ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के शुरूआती दिन बड़ौदा को पहली पारी में 218 रन पर समेटकर स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 54 रन बना लिये।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली बड़ौदा ने सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनिल सिंह (51) और किनित पटेल (44) के बीच 93 रन की साझेदारी से अच्छी शुरूआत की लेकिन उदेशी (82 रन देकर सात विकेट) ने बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पैल डाला।
महाराष्ट्र के 37 साल के गेंदबाज ने बड़ौदा की पारी को पटरी से उतार दिया जिससे पूरी टीम 69.5 ओवर में सिमट गयी।
महेश पिथिया ने 37 गेंद में 30 रन बनाकर बड़ौदा को 200 रन के पार कराया।
जवाब में पुडुचेरी ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये जिसमें भार्गव भट्ट (24 रन देकर दो विकेट) ने दोनों विकेट झटके।
पारस डोगरा (11) को निनाद रथवा ने आउट किया।
स्टंप तक पारस रत्नापारखे 13 रन बनाकर खेल रहे थे जकि उदेशी ने खाता नहीं खोला था। पुडुचेरी 164 रन से पिछड़ रही है।
धर्मशाला में आदित्य तारे (100) के शतक से उत्तराखंड ने पहले दिन हिमाचल प्रदेश के खिलाफ नौ विकेट गंवाकर 229 रन बना लिये।
तारे ने 145 गेंद की पारी के दौरान 14 चौके और एक छक्का जड़ा। लेकिन उत्तराखंड के अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके। केवल कुणाल चंदेला (26), स्वप्निल सिंह (19) और आकाश मधवाल (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।
वैभव अरोड़ा (34 रन देकर तीन विकेट) और अभिषेक कुमार (44 रन देकर तीन विकेट) ने तीन तीन विकेट जबकि ऋषि धवन (35 रन देकर दो विकेट) ने दो और अर्पित गुलेरिया ने एक विकेट झटका।
इंदौर में सुभ्रांशु सेनापति (नाबाद 87) और राजेश धूपर (51)के अर्धशतकों से ओड़िशा ने मध्य प्रदेश के खिलाफ स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 208 रन बना लिये।
ओडिशा ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 21.1 ओवर में 38 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे। लेकिन सेनापति और धूपर ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन की भागीदारी निभाकर पारी को संभाला।
स्टंप तक सेनापति के साथ सूर्यकांत प्रधान मौजूद थे।
दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बीच खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)