मुंबई, पांच जून महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चक्रवात निसर्ग से प्रभावित रायगढ़ जिले के लिये शुक्रवार को 100 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।
जिले में बुधवार को चक्रवात आया था, जिस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश ने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़े | पंजाब सरकार ने दी 8 जून से धार्मिक स्थान खोलने की इजाजत, नियमों का करना होगा पालन.
ठाकरे ने मुंबई से करीब 110 किमी दूर स्थित रायगढ़ जिले के अलीबाग तालुका के दौरे पर यह घोषणा की। उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के लिये इलाके का दौरा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने तटीय जिले में चक्रवात से हुए नुकसान का शीघ्रता से आकलन करने के लिये निर्देश दिये हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सहायता (100 करोड़ रुपये की) आपात राहत के लिये दी जाएगी। यह महज एक शुरूआत है। इसे पैकेज ना कहें।’’
ठाकरे ने कहा कि बारिश के चलते कोरोना वायरस से खतरा बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें बारिश से जुड़ी बीमारियां भी रोकनी होंगी। हम किसी को असहाय नहीं छोड़ सकते। बिजली आपूर्ति, संचार सेवाएं बहाल करवाना और मकानों की मरम्मत करवाना हमारी प्राथमिकता है।’’
ठाकरे मुंबई से अलीबाग पहुंचे। उनके साथ मुंबई के उपनगरीय इलाकों और शहर के प्रभारी मंत्री क्रमश: आदित्य ठाकरे और असलम शेख भी थे।
रायगढ़ की प्रभारी मंत्री अदिति तटकरे और जिले की कलेक्टर निधि चौधरी ने मुख्यमंत्री को चक्रवात बाद की स्थिति से अवगत कराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)