Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे की पीठ दर्द की परेशानी बढ़ी, हो सकती है सर्जरी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘जरूरत पड़ने पर’ सर्जरी करानी पड़ सकती है. उनके एक सहयोगी ने मंगलवर को यह जानकारी दी. ठाकरे को कल एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था. सहयोगी ने बताया कि ठाकरे एक विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं और ट्रेड मिल पर चलते हैं.

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: Facebook)

Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को ‘जरूरत पड़ने पर’ सर्जरी करानी पड़ सकती है. उनके एक सहयोगी ने मंगलवर को यह जानकारी दी. ठाकरे को कल एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था. सहयोगी ने बताया कि ठाकरे एक विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं और ट्रेड मिल पर चलते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों से उनके पैरों एवं पीठ में दर्द रहने लगा है. दिवाली से पहले पत्रकारों के साथ भेंट के दौरान उन्होंने इसका जिक्र किया भी था उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दर्द बढ़ गया है और एक चिकित्सक दल उन पर नजर रख रहा है, वह नियमित चेक-अप के लिए भी जा रहे हैं. यह भी पढ़े: कोरोना का प्रकोप: महाराष्ट्र में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 781हुई, 33 नए मामले आए सामने

सहयोगी ने कहा, ‘‘ यदि जरूरत पड़ी तो सर्जरी की जाएगी। ’’ उन्होंने इस चिकित्सा प्रक्रिया के बारे में ज्यादा नहीं बताया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\