मुंबई, 11 जून : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साल की दूसरी छमाही में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
शिवसेना (यूबीटी) ने हालिया लोकसभा चुनाव में नौ सीट जीतीं, हालांकि उसने राज्य की 48 सीट में से 21 पर चुनाव लड़ा था. यह भी पढ़ें : BJP ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सहयोगियों को अहम मंत्रालय नहीं दिए: उमर अब्दुल्ला
बैठक में जिला प्रमुखों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों सहित पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.