Maharashtra: उद्धव ठाकरे ने विधानसभा चुनाव से पहले कृषि कर्ज माफी की मांग की

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से कृषि कर्ज पूरी तरह माफ करने और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे लागू करने की बृहस्पतिवार को मांग की.

(Photo Credits ANI)

मुंबई, 27 जून : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से कृषि कर्ज पूरी तरह माफ करने और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे लागू करने की बृहस्पतिवार को मांग की.

ठाकरे ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बृहस्पतिवार को शुरू हुए राज्य विधानसभा के मानसून सत्र को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार का ‘‘विदाई’’ सत्र भी बताया. उन्होंने कहा, ‘‘कृषि कर्ज तुरंत माफ किया जाना चाहिए और राज्य विधानसभा चुनाव से पहले इसे लागू किया जाना चाहिए.’’ राज्य सरकार शुक्रवार को अपना बजट पेश करेगी. यह भी पढ़ें : President Murmu On Emergency: राष्ट्रपति मुर्मू ने आपातकाल को बताया लोकतंत्र का काला अध्याय, कहा- देश इसे कभी नहीं भूलेगा

केंद्र तथा राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने नीट परीक्षा और अयोध्या में राम मंदिर में पानी के रिसाव की खबरों के संदर्भ में कटाक्ष करते हुए कहा कि ये दोनों ‘‘लीकेज गवर्नमेंट’’ हैं.

Share Now

\