जयपुर, 22 सितंबर राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को उदयपुर के मावली में एक सरपंच को परिवादी से कथित तौर पर 3.15 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि परिवादी ने शिकायत की कि उसके द्वारा संचालित स्कूल को आबादी भूमि पर अतिक्रमण करके बनाने की शिकायत संपर्क पोर्टल पर की गई थी। इसकी जांच में उसके पक्ष में कारवाई कर उक्त आबादी भूमि के अतिक्रमण को नियमित करने की एवज में आरोपी सरपंच (मेडता पंचायत) खेम सिंह देवड़ा चार लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि परिवादी के आग्रह पर आरोपी तीन लाख 50 हजार रुपये लेने पर सहमत हुआ।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद दल ने आरोपी सरपंच को परिवादी से तीन लाख 15 हजार रुपये (50 हजार रुपये नगद एवं स्वयं के नाम 2 लाख 65 हजार रुपये का चेक) की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी सरपंच ने परिवादी से 35 हजार रुपये लिए थे।
उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश जारी है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)