देश की खबरें | उदयपुर : 13 माह की बच्ची बरामद, चुराने की आरोपी हिरासत में

जयपुर, 27 फरवरी राजस्थान पुलिस ने उदयपुर के महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल से शनिवार तड़के चुराई गई 13 माह की बच्ची को बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अंजू नामक महिला को हिरासत में लिया गया है।

उसने बताया कि प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि अंजू कुछ समय से रोशन नाम के व्यक्ति के साथ रह रही है तथा उसकी कोई संतान नहीं है, ऐसे में वह यह दावा करना चाहती थी कि बच्ची उसकी और रोशन की बेटी है ताकि वह उसके (रोशन के) परिवार में रह सके।

इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच करने पर पुलिस उस सुरक्षा गार्ड तक पहुंची, जिससे अंजू ने बात की थी। पुलिस ने उससे अंजू के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने बच्ची को सोमवार देर रात चीरवा इलाके में रह रहे रोशन के घर से बरामद कर अंजू को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया, “महिला (अंजू) के पति की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी और लगभग छह-सात महीने से वह रोशन के साथ रह रही है। वह मजदूरी करके आजीविका कमाती है।’’

उसके अनुसार महिला से बच्ची के अपहरण के मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार वह चाहती थी कि इस बच्ची को रोशन एवं अपनी बच्ची बताकर वह रोशन के साथ रहती रहे।

पुलिस ने बताया कि रोशन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त अव्यांश नाम की बच्ची अपनी मां के साथ अस्पताल के गलियारे में सो रही थी और जब मां सुबह करीब चार बजे उठी तो उसने देखा कि उसकी बेटी गायब है तब उसने अस्पताल प्रशासन को सूचित किया।

इस संबंध में उदयपुर के हाथीपोल थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)