देश की खबरें | बलरामपुर में नाबालिग किशोरी के साथ दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बृजनंदन राय ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में घर के काम काज से करीब 14 वर्षीय किशोरी बाजार गयी थी और काफी देर होने के बाद घर नही पहुंची तो खोजबीन शुरु हुई।

उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि दो युवकों ने सुनसान स्थान रेलवे पुल के नीचे ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है।

सीओ ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोतवाली नगर क्षेत्र के महारानी धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया है।

उन्‍होंने बताया कि दोनों आरोपी भुवनेश नायक (21) हाथरस जनपद का जबकि हरवीर सिंह नायक (22) एटा जनपद का रहने वाला है। दोनों युवक बलरामपुर में किराये पर कमरा लेकर रहते थे और गांव गांव जाकर फेरी का काम करते हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और घटना के छह घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)