देश की खबरें | पंजाब के चिकित्सकों को फोन पर धमकी देने के आरोप में बिहार से दो युवक गिरफ्तार

अमृतसर, चार अगस्त पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अमृतसर के दो चिकित्सकों को फोन पर कथित रूप से धमकी देने और पैसे ऐंठने की कोशिश करने के आरोप में बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार (21) और विकास कुमार (22) के रूप में की है।

पुलिस ने बताया कि रजनीश कुमार नामक एक चिकित्सक ने 31 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके मोबाइल फोन पर उन्हें धमका रहा है और पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है।

इससे दो दिन पहले एक अन्य चिकित्सक ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच के दौरान पता चला कि धमकी भरे कॉल बिहार से आये हैं।

बयान के अनुसार पंजाब पुलिस की एक टीम बिहार भेजी गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)