देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के 35 नए मामलों में दो साल की बच्ची भी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

आइजोल, 13 सितंबर मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,414 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नए रोगियों में दो साल की एक बच्ची भी है। इसके अलावा पंजाब और असम से राज्य में आए दो ट्रक चालक भी रोगियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़े | Jammu Leaders Receives Threat Letter from Hizbul Mujahideen: हिजबुल मुजाहिदीन ने पत्र के जरिये जम्मू में नेताओं को दी धमकी, एफआईआर दर्ज.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 591 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 823 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ये सभी 35 रोगी जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, पहले से पृथक-वास केंद्र में रह रहे थे।

यह भी पढ़े | मुंबई: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचीं कंगना रनौत: 13 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ठीक होने वाले लोगों की दर 58.21 फीसदी है।

मिजोरम में कोविड-19 के कारण अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)