आइजोल, 13 सितंबर मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,414 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नए रोगियों में दो साल की एक बच्ची भी है। इसके अलावा पंजाब और असम से राज्य में आए दो ट्रक चालक भी रोगियों में शामिल हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 591 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 823 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
ये सभी 35 रोगी जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, पहले से पृथक-वास केंद्र में रह रहे थे।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में ठीक होने वाले लोगों की दर 58.21 फीसदी है।
मिजोरम में कोविड-19 के कारण अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY