देश की खबरें | सिरसा से दो वांछित अपराधी गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा के सिरसा में गोलीबारी के मामले में वांछित दो कथित अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 11 नवंबर हरियाणा के सिरसा में गोलीबारी के मामले में वांछित दो कथित अपराधियों को पुलिस ने बुधवार को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अमनदीप उर्फ खलनायक और राकेश उर्फ छोटू को तीन गैर कानूनी पिस्तौल और 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है एवं दोनों सिरसा जिले के ही रहने वाले हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया: 11 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया, ‘‘दोनों दो सितंबर 2020 को सिरसा में मंदिर के पास हुई गोलीबारी के मामले में वांछित थे।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर विशाल नामक व्यक्ति और उसके दोस्त पर गोलीबारी की थी और तब से फरार थे। इस मामले में दोनों के खिलाफ सिरसा के पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज है।’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections Results: भाजपा ने कहा-बिहार की जीत ने सत्ताविरोधी लहर को झुठलाया, नीतीश मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला कि अमनदीप के खिलाफ हत्या, लूट, हमले सहित छह आपराधिक मामले के साथ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज हैं जबकि दूसरे आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों को गश्त के दौरान गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध हथियार बरामद किए गए।

उन्होंने बताया, मोटरसाइकिल पर सवार एक आरोपी को जेजे कॉलोनी के नजदीक गोलियों से भरी दो पिस्तौल छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे की गिरफ्तारी रानिया चुंगी के पास हुई।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\