सूरत में पेट्रोल पंप पर जलता पटाखा फेंकने के आरोप में दो किशोर पकड़े गए

गुजरात के सूरत स्थित एक पेट्रोल पंप के ईंधन डिस्पेंसर पर पटाखा फेंकने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो किशोरों को हिरासत में लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उमरा पुलिस थाने के निरीक्षक डी के पटेल ने बताया कि किशोरों में से एक नाबालिग है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान सूरत के महिधरपुरा इलाके के निवासी मोहम्मद इरफान कुरैशी (18) के रूप में की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

सूरत, 4 नवंबर : गुजरात के सूरत स्थित एक पेट्रोल पंप के ईंधन डिस्पेंसर पर पटाखा फेंकने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो किशोरों को हिरासत में लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उमरा पुलिस थाने के निरीक्षक डी के पटेल ने बताया कि किशोरों में से एक नाबालिग है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान सूरत के महिधरपुरा इलाके के निवासी मोहम्मद इरफान कुरैशी (18) के रूप में की गई है. बताया गया कि कथित घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई, जब दोनों स्कूटर सवार वेसु-यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर ईंधन भराने के लिए आये थे.

वीडियो में, दोनों दोपहिया वाहन में ईंधन भराते दिखे, बाद में दोपहिया पर पीछे बैठा सवार वहां से बाहर निकलते समय ईंधन डिस्पेंसर पर एक जला हुआ पटाखा फेंकता है. बताया गया कि एक सतर्क कर्मी ने पटाखे को फटने से पहले उसे पैर से वहां से दूर कर दिया जिससे एक दुर्घटना टल गई. अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप प्रबंधक ने मंगलवार को उमरा पुलिस थाने में एक शिकायत की और भारतीय दंड सहिता की धारा 285, 286 और 336 के तहत एक मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़: विधायक देवव्रत सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन, दिवाली की अल-सुबह बुझा खैरागढ़ राज परिवार का ‘दिया’

पटेल ने कहा, ‘‘चूंकि सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर की नंबर प्लेट आ गई थी इसलिए हम किशोरों का पता लगाने और उन्हें हिरासत में लेने में सफल रहे. उनमें से एक नाबालिग है. वह कुरैशी था जो पीछे बैठा था और उसने पटाखा फेंका.’’ अधिकारी ने कहा कि किशोरों ने कबूल किया है कि उन्होंने ऐसा मनोरंजन के लिए किया और इस कृत्य के पीछे कोई अन्य गंभीर मकसद नहीं था.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\