देश की खबरें | पुणे में ट्रक की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत, चालक गिरफ्तार

पुणे, 28 मई महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मोटरसाइकिल सवार दो इंजीनियरिंग छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुई थी। मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उसने बताया कि यह घटना पुणे-अहमदनगर रोड पर चंदन नगर इलाके में उस दौरान हुई जब एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्र पुणे रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे।

उनमें से दो को महाराष्ट्र में अपने गृहनगर लातूर जाना था।

विमलताल पुलिस थाने के निरीक्षक आनंद खोबरे ने बताया, ''जब छात्र रास्ते में थे तो ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।''

अधिकारी ने कहा, ''इस घटना के बाद ट्रक चालक नहीं रुका और उसने भागने की कोशिश की, लेकिन करीब 300 मीटर की दूरी पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।''

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

पुणे के कल्याणी नगर में 19 मई को 17 वर्षीय पोर्श कार चालक ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)