नयी दिल्ली, 28 मार्च दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके से मादक पदार्थों के दो तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से लगभग 70 लाख रुपये मूल्य की 348 ग्राम हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान रसाल पठान उर्फ थंडू (33) और रहीम खान (27) के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निवासी हैं।
अधिकारी ने बताया कि रसाल पठान पर स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत और लूटपाट से जुड़े तीन मामले पहले से दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने 27 मार्च को एक गुप्त सूचना के आधार पर नरेला में दो संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 348 ग्राम हेरोइन और मादक पदार्थ तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक स्कूटर जब्त किया गया।
अधिकारी ने बताया कि नरेला पुलिस ने स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY