घाघरा में नहाने गयीं दो सगी बहनों की डूबने से मौत
जमात

बाराबंकी (उप्र), 24 अप्रैल थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम जमका के निकट घाघरा नदी में बृहस्पतिवार शाम छोटे भाई के साथ नहाने गई दो सगी बहनों की पानी में डूबकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका ।

पुलिस के अनुसार सरसंडा ग्राम पंचायत में जमका गांव निवासी ओम प्रकाश की दो पुत्रियां पुष्पा (17) और लीलावती (15) अपने छोटे भाई रामबाबू के साथ घाघरा नदी में नहाने गयीं थीं ।

पुलिस ने बताया कि भाई को नदी किनारे खड़ा कर दोनों बहनों ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और गहरे पानी में बहने लगीं। बहनों को डूबता देख रामबाबू दौड़ता हुआ घर पहुंचा और परिवारजनों को जानकारी दी तो स्थानीय लोगों के साथ परिवारजन पहुंचे और तलाश शुरू कर दी।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम अवध की सूचना पर थाना प्रभारी मनोज शर्मा व सब इंस्पेक्टर राजकिशोर दुबे वहां पहुंचे और गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए।

एसडीएम रामनगर आनंद वर्धन ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)