हैती में असंतुष्ट अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के डेलमास के पास सोमवार को गोलीबारी की घटना हुई।

हत्या की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के डेलमास के पास सोमवार को गोलीबारी की घटना हुई. पिछले सप्ताह फैंटम 509 के सदस्यों ने कई पुलिस स्टेशन (Police Station) पर हमला किया था और जेल में बंद अपने साथियों को छुड़ा लिया था जिन पर राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे (President Jovenel Mose) का तख्तापलट करने का आरोप है. यह भी पढ़े:  तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध पर गौर करे अमेरिकी अदालत: बाइडन प्रशासन

हैती में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पुलिसकर्मियों की हत्या “अपने ही भाइयों की हत्या” है.

संयुक्त राष्ट्र की ओर से कहा गया कि स्थानीय अधिकारियों को हैती नेशनल पुलिस की अखंडता को प्राथमिकता देनी चाहिए और शांतिपूर्वक समाधान निकालना चाहिए.

Share Now

\