देश की खबरें | बिहार में लोगों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

गया, 28 मार्च बिहार के गया जिले के अरैया इलाके में लोगों के एक समूह द्वारा किए गए हमले में एक महिला पुलिसकर्मी समेत दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात को परैया पुलिस थाने के अंतर्गत मुबारकपुर इलाके में उस समय घटी जब पुलिसकर्मियों का एक दल उस व्यक्ति को बचाने के लिए वहां गया था जिसे एक चौकीदार के बेटे ने बंधक बना लिया था।

हमले के मुख्य आरोपी की पहचान चौकीदार सुरेश पासवान के बेटे बैद्यनाथ पासवान के रूप में हुई है।

परैया पुलिस थाने के एसएचओ प्रमोद कुमार ने संवाददाताओं को बताया, "यह घटना तब हुई जब पुलिस की एक टीम बृहस्पतिवार रात को मुबारकपुर इलाके में बैद्यनाथ पासवान और अन्य लोगों द्वारा बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को छुड़ाने गई थी। इस दौरान तीखी बहस हुई, जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।"

एसएचओ ने बताया कि घायल पुलिस अधिकारियों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक बाबू पासवान और कांस्टेबल प्रिया कुमारी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल ले गए, घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने बंधक बनाए गए व्यक्ति को बचा लिया।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

img