एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)
रायपुर, 29 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने रविवार को बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की चौथी बटालियन में तैनात कांस्टेबल दिनेश वर्मा ने रविवार सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को प्रदर्शनकारी किसानों ने ठुकराया, बोले कोई शर्त मंजूर नहीं.
उन्होंने बताया कि घटना पुष्पल पुलिस थाना परिसर स्थित बटालियन के शिविर में हुई।
शर्मा ने बताया कि जब बैरक से गोली चलने की आवाज सुन वर्मा के साथी वहां पहुंचे तो वह खून से लथपथ मिले।
यह भी पढ़े | Madhya Pradesh School Reopening News: मध्य प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल नए साल में खुलने के आसार.
अधिकारी ने बताया कि वर्मा को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर हुई।
वहीं, एक अन्य घटना में बीजापुर जिले के पामेद पुलिस थाने में कांस्टेबल विनोद पोर्ते (32 वर्ष) ने शनिवार की दोपहर कथित तौर पर अपनी एसएलआर राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय कांस्टेबल राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर नक्सलियों के गढ़ में स्थित पुलिस थाने में ड्यूटी पर तैनात था।
उन्होंने बताया कि पोर्ते मूल रूप से बिलासपुर जिले के रहने वाले थे।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मत बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
एजेंसी न्यूज
Bhasha|
Nov 29, 2020 02:55 PM IST
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)
रायपुर, 29 नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में दो पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
सुकमा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने रविवार को बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की चौथी बटालियन में तैनात कांस्टेबल दिनेश वर्मा ने रविवार सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर अपनी सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़े | Farmers Protest: गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्ताव को प्रदर्शनकारी किसानों ने ठुकराया, बोले कोई शर्त मंजूर नहीं.
उन्होंने बताया कि घटना पुष्पल पुलिस थाना परिसर स्थित बटालियन के शिविर में हुई।
शर्मा ने बताया कि जब बैरक से गोली चलने की आवाज सुन वर्मा के साथी वहां पहुंचे तो वह खून से लथपथ मिले।
यह भी पढ़े | Madhya Pradesh School Reopening News: मध्य प्रदेश में आठवीं तक के स्कूल नए साल में खुलने के आसार.
अधिकारी ने बताया कि वर्मा को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर हुई।
वहीं, एक अन्य घटना में बीजापुर जिले के पामेद पुलिस थाने में कांस्टेबल विनोद पोर्ते (32 वर्ष) ने शनिवार की दोपहर कथित तौर पर अपनी एसएलआर राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना के समय कांस्टेबल राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर नक्सलियों के गढ़ में स्थित पुलिस थाने में ड्यूटी पर तैनात था।
उन्होंने बताया कि पोर्ते मूल रूप से बिलासपुर जिले के रहने वाले थे।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों पुलिसकर्मियों के आत्महत्या करने की वजह का पता लगाया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)